ममता सरकार ने RBI से मांगा 10000 करोड़ का लोन, शुभेंदु अधिकारी का बड़ा आरोप

बंगाल

बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने भारतीय रिजर्व बैक से 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण का अनुरोध किया है। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध को स्वीकार नहीं करें, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने लिखा कि इस राशि का इस्तेमाल विकास के लिए नहीं कर लाभकारी योजनाओं में किया जाएगए और इनका गलत इस्तेमाल होगा।

शुभेदु अधिकारी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने पहले एफआरबीएम अधिनियम के तहत उधार की सीमा का उल्लंघन कर चुकी है और पश्चिम बंगाल पर करीब छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज पहले से ही है। शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया, ” यदि इस ऋण की अनुमति दी जाती है तो भारत सरकार की बहुमूल्य निधि सार्वजनिक निधियों के दुरूपयोग से नष्ट हो जाएगी।

Share from here