sunlight news

मैंगो लेन के व्यापारी के 40 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा

कोलकाता
कोलकाता। राजधानी कोलकाता के मैंगो लेन में एक कारोबारी के 40 लाख रुपये लेकर फरार हो जाने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम डीपी पाल है। पुलिस उससे रुपयों के बारे में जानकारी कर रही है।
शुक्रवार को लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को मैंगो लेन के कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके दफ्तर का एक कर्मचारी भु्गतान के 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।
इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता लगाया गया और उसको मोहरा बनाकर आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।  पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को उसे उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा इलाके से धर दबोच लिया।
पुलिस ने उसे शरण देने के आरोप में एक और व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने रुपये कहां छिपाए हैं और इस प्रकरण में कोई और भी शामिल है या नहीं।
Share from here