Maniktala Accident – मानिकतल्ला में सड़क दुर्घटना, बस ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को मारी टक्कर

कोलकाता

Maniktala Accident – कोलकाता के मानिकतला में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। एक मिनी बस ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी।

Maniktala Accident

इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है।

मिनी बस ने पाँच कारों को टक्कर मारी। उनमें से एक कार टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

मिनी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मिनीबस बगुईआटी जा रही थी। स्थानीयों ने आरोप लगाया कि हर रोज यहां हादसे होते हैं।

Share from here