Manipur – मणिपुर पर अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राहुल बोले – सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं

अन्य

Manipur की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा के बुधवार शाम यहां गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं। शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैं। हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं।

Manipur पर सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री के लिए महत्वपूर्ण नहीं -राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं! साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।

Share from here