breaking news

Manipur – मणिपुर पहुंचा विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

अन्य

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद मणिपुर (Manipur) पहुंच गए हैं। ये नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे और वहां के जमीनी हालात का जायजा लेंगे। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी मणिपुर की हिंसा रोकने में नाकाम रही है।

रवाना होते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “इस मुद्दे पर राजनीति न करें। अभी तक पीएम ने मणिपुर जाने की कोशिश भी नहीं की है। आज विपक्ष के झटके के बाद केंद्र जाग गया है। हम मणिपुर के लोगो का दुख बांटने जा रहे हैं, उनके साथ खड़े हैं ये बताने जा रहे हैं।”

ये नेता कर रहे Manipur का दौरा


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश

टीएमसी से सुष्मिता देव

आप से सुशील गुप्ता

शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत

डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि

जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े

संदोश कुमार (सीपीआई)

एए रहीम (सीपीआईएम)

मनोज कुमार झा (आरजेडी)

जावेद अली खान (समाजवादी पार्टी)

महुआ माजी (जेएमएम)

पीपी मोहम्मद फैजल (एनसीपी)

ईटी मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल)

एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी)

डी रविकुमार (वीसीके)

थिरु थोल थिरुमावलवन (वीसीके)

जयंत सिंह (आरएलडी)।

Share from here