मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा (Manipur Violence ) थमने का नाम नहीं ले रही है। कूकी और मैतेई में हुई हिंसा में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
Manipur Violence – केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहले से ही मणिपुर में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से मणिपुर दौरे रहेंगे और लोगों के बीच में जाएंगे और उनकी परेशानियों को आपत्तियों के बारे में बात करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहले से ही मणिपुर में हैं। उन्होंने कहा कि अशांति की वजह से विकास प्रभावित हुआ है, जबकि राज्य में पिछले 9 साल में शांति थी।