बीते रविवार को सीबीआई ने आबकारी नीति को लेकर की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को राउज एवेन्यू अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों की रिमांड पर भेज दिया था। शनिवार को उनकी हिरासत खत्म हो रही है। इस दौरान सीबीआई सिसोदिया को कोर्ट में फिर से पेश करेगी। सीबीआई सिसोदिया की एक हफ्ते की रिमांड की मांग कर सकती है। जबकि सिसोदिया के वकील रिमांड का विरोध करते हुए उनकी जमानत के लिए दलील देते हुए नजर आएंगे।
