breaking news

Maulana Salman Azhari Arrested – मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को देर रात किया गया गिरफ्तार

गुजरात महाराष्ट्र

Maulana Salman Azhari Arrested – गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर में गिरफ्तार कर लिया गया।

Maulana Salman Azhari Arrested

मौलाना की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट गए। हालांकि कुछ देर बाद मौलाना ने खुद थाने से समर्थकों से शांत रहने की अपील की।

उनकी गिरफ्तार गुजरात के एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने की है और उन्हें गुजरात ले जाया गया है।

थाने के बाहर मौजूद लोगों से अजहरी ने समर्थकों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जोश में होश नही खोना चाहिए।

मुंबई के इस्लामिक स्कॉलर अजहरी ने 31 जनवरी की रात जूनागढ़ के मोकल्या मैदान में कार्यक्रम को संबोधित किया था।

इस दौरान उन्होंने विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया था। उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।एफआईआर में दो आयोजकों का भी नाम हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब मौलाना की गिरफ्तारी हुई है।

Share