breaking news

Mausam Noor ने उठाए सवाल, पूछा – मालदा में क्यों नही जीती टीएमसी, इस बार पार्टी ने नही बनाया था उम्मीदवार

बंगाल

Mausam Noor – मालदा उत्तर से पूर्व टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा कि क्या गलत हुआ कि मालदा में पार्टी नही जीत पाई।

Mausam Noor

उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। ब्लॉक का मूल्यांकन किया जाना चाहिए। मौसम नूर उत्तरी मालदा से चुनाव लड़ना चाहती थीं पर पार्टी ने इस बार प्रसून बनर्जी को उम्मीदवार बनाया था।

इस केंद्र में तृणमूल दूसरे नंबर पर रही। वहीं, मालदह दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार ईशा खान चौधरी ने जीत हासिल की है। उस केंद्र में तृणमूल उम्मीदवार शाहनवाज अली तीसरे स्थान पर रही।

मौसम ने इस नतीजे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाहरी उम्मीदवार होने के कारण कार्यकर्ता काम नहीं करना चाहते हैं।

Share from here