sunlight news

शुभेंदु के इस्तीफे के बाद सीएम ममता के आवास पर आपातकालीन बैठक

कोलकाता
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट के दिग्गज मंत्री शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद सीएम आवास पर शुक्रवार शाम आपातकालीन बैठक हो रही है।
तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कोलकाता के कालीघाट में स्थित सीएम आवास पर तृणमूल के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बैठक हो रही है। ममता बनर्जी के बाद तृणमूल में शुभेंदु का सबसे बड़ा जनाधार है। न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य में उन्हें व्यापक जन समर्थन मिला हुआ है। अगर वह मंत्री पद छोड़ने के बाद तृणमूल से अलग होते हैं तो ना केवल ममता कैबिनेट के मंत्री बल्कि अधिकतर विधायक तृणमूल से दूरी बना सकते हैं। इससे समय से पहले ही ममता‌ सरकार अस्थिरत हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के घर पर तृणमूल के शीर्ष नेता-मंत्री, आपात बैठक कर रहे हैं।
इसमें सुब्रत बख्शी, अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम, पार्थ चटर्जी सहित कुछ अन्य नेता मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने यह बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी भी हैं जिन्हें लेकर शुभेंदु विशेष तौर पर नाराज हैं क्योंकि ममता बनर्जी पार्टी के शीर्ष नेताओं को दरकिनार कर अभिषेक को सेकेंड इन कमांड बना रही हैं। 
Share from here