बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुई हिंसा के बाद से हालात बेहद चिंताजनक हैं। वहां लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में उतर आए हैं।
उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा बेहद चिंताजनक है। धार्मिक उत्पीड़न से पलायन कर रहे बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा और पुनर्वास के लिए CAA में संशोधन किया जाना चाहिए।
भारत को बांग्लादेशी इस्लामवादियों के साथ भारतीय मुसलमानों की बराबरी करने के किसी भी सांप्रदायिक प्रयास को अस्वीकार और विफल करना चाहिए।