breaking news

पश्चिम बंगाल – दूध की गाड़ी पलटी, निकला गायों का झुंड

बंगाल

दूध की गाड़ी की आड़ में गाय की तस्करी? पुरुलिया के हुरा थाना इलाके में आज सुबह नेशनल हाईवे पर दूध का कंटेनर पलट गया लेकिन कंटेनर का दरवाजा खुला तो गाय बाहर निकली। पुलिस ने 22 गायें बरामद की हैं। हादसे में 5 गायों की मौत हो गई। 5 और गायें घायल हो गईं। चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

 

पुलिस ने दावा किया कि गायों को बिहार के औरंगाबाद से खेती के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था। हालांकि इसको लेकर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। बीजेपी का दावा है कि तृणमूल की मिलीभगत से गायों की तस्करी की जा रही है। सत्तारूढ़ दल ने आरोपों से इनकार किया।

Share from here