कोलकाता में नकली कोरोना वैक्सीन का शिकार हुईं तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई है। हाल ही में कस्बा इलाके में एक वैक्सीनेशन कैंप में गईं मिमी को कोविड की नकली वैक्सीन लगा दी गई थी।
जादवपुर लोकसभा सीट से सांसद मिमी को चार दिन पहले वैक्सीन लगा था। उन्हें बुखार, अधिक पसीना और पेट दर्द की दिक्कत हो रही है। डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने फिलहाल घर पर ही रहकर इलाज करवाने का फैसला किया है।
