भोपाल। भोपाल में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ एक स्कूल बस और मिनी बस की जोरदार टक्कर हो गई| घटना में दोनों बसों के ड्राइवर, स्कूल बस का कंडक्टर और 2 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार भोपाल के सेंट जोसफ स्कूल की बस रोजाना की तरह शनिवार सुबह बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान 7 नंबर चौराहे पर भाजपा कार्यालय के सामने स्कूल बस की सामने से आ रही मिनी बस से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई और मिनी बस डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर, स्कूल बस का कंडक्टर और 2 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय बस में बच्चें सवार नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
