कोलकाता- वॉटर एटीएम शुरू करेगा नगर निगम

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम की ओर से कोलकाता में स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए छह अति व्यस्त जगहों पर वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे। इनका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को नगर निगम की ओर से इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि दो एनजीओ की मदद से दिसम्बर महीने से इस परियोजना को शुरू कर दिया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए यह कई केएमसी परियोजनाओं में से यह भी एक है। एक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से एक कैंटीन भी खोली जा रही है।
पेयजल का एक लीटर पांच रुपये और दो लीटर आठ रुपये पर उपलब्ध होगा, और इन वेंडिंग सिस्टमों से छह रुपये में एक गिलास पानी बेचा जाएगा। प्रत्येक वॉटर एटीएम की देखरेख एसएचजी से दो से तीन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा लगाए जाने वाले वॉटर एटीएम में से चार कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, पार्क स्ट्रीट, चांदनी चौक और एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशनों के सामने स्थित होंगे। अन्य दो न्यू मार्केट के आसपास घूमते रहेंगे। नागरिक निकाय का उद्देश्य है कि धीरे-धीरे 141 वॉटर एटीएम को पूरे कोलकाता में लॉन्च किया जाए जो प्रायः सभी वार्डों में घूमेंगे।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *