Modi ka Parivar – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान पर जोरदार पलटवार किया है।
Modi Ka Parivar
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूँ तो मुझपर परिवार को लेकर निशाना साधा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मेरा परिवार है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।
उन्होंने कहा कि मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।
पीएम ने कहा कि कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।
वहीं पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लिख दिया है।