प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा की जीत इस लिए संभव हो पाई है क्योंकि आडवाणी जैसे महान नेताओं ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई विचारधारा दी।
आडवाणी से मुलाकात के मोदी और शाह मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे, जहां जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी को शॉल भेंटकर एवं गले लगाकर जीत की बधाई दी।
जोशी से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुरली मनोहर जोशी एक बड़े शिक्षाविद हैं और स्कॉकलर नेता हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया।
