breaking news

Mohun Bagan – East Bengal समर्थकों ने की आरजीकर घटना में ‘न्याय’ की मांग, युवा भारती के सामने प्रदर्शन

कोलकाता

Mohun Bagan – East Bengal के समर्थकों ने आज प्रदर्शन किया। समर्थकों का युवा भारती क्रीड़ांगन के बाहर प्रदर्शन जारी है। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस युवा भारती के बाहर जुलूस को रोकने के लिए तैयार थी।

Mohun Bagan – East Bengal

जुलूस के पहुंचते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। दोनों टीमों के समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक हुई। दोनों के समर्थक वीआईपी गेट के बाहर जमा हो गए।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल समर्थकों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के ​​नारे लगाए। उनका दावा है कि वे शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि अगर सुरक्षा के कारण डर्बी रद्द कर दी गई तो विरोध को रोकने के लिए इतनी पुलिस क्यों तैनात की गई?

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के इस विरोध में मोहम्मडन स्पोर्टिंग भी शामिल हो गई। वे भी दोनों प्रमुखों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं।

पुलिस ने BNSS की धारा 163 का हवाला देते हुए भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया। समर्थकों का कहना है कि आज जो पुलिस इतनी तत्परता दिखा रही है वो 14 अगस्त की रात कहा थी।

Share from here