कल से 2 रुपये लीटर महंगा मिलेगा दूध, अमूल – मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

देश

दूध डेयरी अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बुधवार 17 अगस्त से अमूल और मदर डेयरी के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे।  गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 

GCMMF के अनुसार, दो रुपये लीटर पर हुई बढ़ोतरी MRP में 4 फीसदी में तब्दील जाती है। ये औसत महंगाई दर से कम है। GCMMF ने कहा कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है।

Share from here