Mukesh Sahani Father Murder – बिहार में VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से हड़कंप मच गया है।
Mukesh Sahani Father Murder
घटना दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र स्थित अफजला इलाके की है। वारदात के बाद की एक तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बेरहमी से मारा गया है।
पुलिस का कहना है कि घटना सोमवार देर रात की हो सकती है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है।
इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। हत्या में कितने लोग शामिल हैं इसका भी पुलिस पता कर रही है।
वीआईपी पार्टी के नेता देव ज्योति ने कहा- अभी थोड़ी देर पहले हम लोगों को घटना की जानकारी मिली है। अभी हमारे पार्टी के नेता मुकेश सहनी मुंबई में हैं। वह थोड़ी देर में पटना पहुंच जाएंगे।