मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी की टिकट से फिर से जीत सकते है कृष्णनगर सीट

कोलकाता

आज विधानसभा के बाहर मुकुल रॉय ने एक सवाल के जवाब के साथ सबको उनकी भूमिका पर सोचने पर मजबूर कर दिया है। मुकुल रॉय त्रिपुरा में तृणमूल के साथ हुई घटना को गलत भी बताते दिखे तो वहीं बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ कर जितने की भी बात कहते दिखे।

 

उनसे एक सवाल किया गया कि कृष्णनगर से वो जीते हैं क्या अगर वे फिर से खड़े होते हैं तो जीतेंगे? इसका जवाब मुकुल रॉय ने हाँ में दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे तृणमूल के होकर जीतेंगे तो उन्होंने कहा, नही बीजेपी के होकर अगर खड़े होते हैं तो जीतेंगे। आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल के होकर अगर चुनाव लड़ते हैं तो क्या होगा लोग फैसला करेंगे।

Share from here