breaking news

Mukundpur – अब मुकुंदपुर में झुका मकान

कोलकाता

Mukundpur – शहर में झुके हुए मकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोज किसी न किसी इलाके से झुके मकान का मामला सामने आ रहा है।

Mukundpur

इस कड़ी में मुकुंदपुर का नाम भी जुड़ गया है। यहां भी एक मकान झुकने की खबर सामने आई है। एक काम्प्लेक्स में 3 ब्लॉक है।

इनमें ब्लॉक ए ब्लॉक बी की तरफ झुक गया है। घटना से बिल्डिंग में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वे चाह कर भी जगह छोड़ नही सकते।

उल्लेखनीय बाघाजतिन में मकान गिरने के बाद एक के बाद एक मकान झुकने के कई मामले सामने आए है। जिसमे कुछ जगहों पर तालाब भरकर मकान बनाए जाने का आरोप है।

Share from here