Murshidabad का समसेरगंज रातभर हुई बमबारी से दहल गया। इलाके पर कब्जे को लेकर तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष का आरोप है।
घटना धुलियान नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में की है। रात में समसेरगंज थाने के ओसी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि तृणमूल संचालित धुलियान नगर पालिका अध्यक्ष के लोग इसमें शामिल थे।
अभी तक तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
