Murshidabad – मुर्शिदाबाद संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और उसके बाद उत्पन्न अशांति से उबर रहा है।
Murshidabad
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार रात से ही जिले के कई इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है।
पूरी रात सूती और शमसेरगंज थाना क्षेत्रों में केंद्रीय बलों ने रूट मार्च किया। पुलिस भी गांवों में मार्च करती रही। केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस ने रविवार सुबह से मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाकों में संयुक्त रूट मार्च करने का फैसला किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात से रविवार सुबह तक जंगीपुर पुलिस जिले में हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शमशेरगंज और सुती के कुल नौ संवेदनशील इलाकों में शनिवार रात नौ बजे से ही केंद्रीय बल मौजूद हैं। अशांति की आशंका के कारण रात में अतिरिक्त बल भी लाया गया।
