मालदह। मालदह जिले के बाचामारि इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों के बाहर भक्तों को मिठाइयां खिलाकर भाईचारे का संदेश दिया। यह कार्यक्रम दोपहर तक जारी रहा।
इसके अलावा शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में भाजपा के सांसद, कांग्रेस विधायक और तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि जन्माष्टमी के मौके पर समाज में भाईचारे का संदेश देने के लिए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी पार्टियों के लोगों ने भी भाग लिया।
