Nabanna Abhiyan – आज नबान्न अभियान है और पुलिस इस अभियान को रोकने के लिए तैयारी में जुटी हुई है।
Nabanna Abhiyan
नबान्न की ओर जाने वाले विभिन्न रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। कोना एक्सप्रेसवे , संतरागाछी, फोरशोर रोड, जीटी रोड, हावड़ा मैदान में लोहे के ग्रिल वेल्ड किए गए हैं।
इसके अलावा मल्लिक फाटक, काजीपारा बैताई तल्ला समेत विभिन्न रास्तों पर भी लोहे और बाँस के बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने इन रास्तों का निरीक्षण किया है। कई जगहों पर कंटेनर भी रखे गए हैं। वाटर कैनन भी तैयार रखी गई है।