breaking news

Nabanna Abhiyan – नौकरी गंवाने वाले शिक्षाकर्मियों का आज नवान्न अभियान, हावड़ा मैदान से…..

कोलकाता

Nabanna Abhiyan – नौकरी गंवाने वाले शिक्षाकर्मियों ने आज योग्य अयोग्य में मुद्दे को लेकर नबान्न अभियान बुलाया है।

Nabanna Abhiyan

आज वे चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य के शीर्ष प्रशासनिक कार्यालय की ओर जाएंगे। बेरोजगार शिक्षाकर्मी आज हावड़ा मैदान में जुटेंगे और नबान्न की ओर बढ़ेंगे।

सुबह करीब 11 बजे हावड़ा मैदान मेट्रो के पास से अभियान शुरू होगा। इसमें बेरोजगार ग्रुप सी और ग्रुप डी शिक्षाकर्मियों का एक वर्ग इकट्ठा होगा।

फिर जुलूस सीधे मन्दिरतल्ला होते हुए नबान्न की ओर जाएगा। हावड़ा मैदान में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

Share from here