breaking news

Nadia – हरिनघाटा में एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

बंगाल

Nadia – नदिया के हरिनघाटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विपरीत लेन में आ रही एक लॉरी की टक्कर से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना कल रात करीब 12 बजे हरिणघाटा के जगुलिया चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर घटी। एम्बुलेंस झारखंड के पाकुड़ से एक मरीज को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जा रही थी।

एम्बुलेंस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share from here