Naihati – नैहाटी स्टेशन से 77 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार

बंगाल

Naihati – आज सुबह नैहाटी स्टेशन पर 77 किलो गांजा के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों डाउन रामपुरहाट लोकल से उतरे थे।

Naihati

ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों को इनके हाथों में कई बैग देखकर शक हुआ। उन्होंने जीआरपी से संपर्क किया। इसके बाद चारों की तलाशी ली गई

तलाशी में रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जांच के दौरान इन चारों के पास से 77 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वे इतना गांजा लेकर कहां जा रहे थे। चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Share from here