नैहाटी के शिबदासपुर में गोली और बम चले हैं। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम जाकिर हुसैन बताया जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि हमले का नेतृत्व करने वाले आरोपी मादक कारोबार में शामिल है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि जाकिर हुसैन ने मादक व्यापार का विरोध किया था। इसलिए आरोपी ने उसे निशाना बनाया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि हमले से पहले इलाके की लाइटें बंद कर दी गई थीं। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि हमला भूमि विवाद के कारण हुआ है।