कोलकाता । सीबीआई ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकुल रॉय से बुधवार को नई दिल्ली में पूछताछ की है।
नई दिल्ली स्थित सीबीआई के दफ्तर में दोनों नेताओं से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आवाज के नमूने लिए गए हैं। सिंह व रॉय सुबह एजेंसी मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गयी। एजेंसी ने नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल्स से भी पूछताछ की है।
मैथ्यू सैमुअल ने ही एक फर्जी कंपनी का निदेशक बनकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें तृणमूल कांग्रेस के 11 नेता, मंत्री और एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा आरोपित हैं। इन लोगों ने पांच-पांच लाख रुपये घूस लेकर उनकी फर्जी कंपनी को गैरकानूनी तरीके से पश्चिम बंगाल में कारोबार करने में मदद करने का आश्वासन दिया था।
2016 के विधानसभा चुनाव से पहले इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया था जिसके राज्य में तृणमूल कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इसकी जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में धन शोधन की जांच कर रहा है। दावा किया गया है कि स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था। इसमें फंसे नेताओं में सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी शामिल थे।