कोलकाता। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की है। इस मामले में एक फर्जी कंपनी के गैरकानूनी कारोबार को मदद देने की एवज में रिश्वत लेने के आरोपित आईपीएस एसएमएच मिर्जा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार सुबह निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने के लिए एसएमएच मिर्जा को समन भेजा गया था। उसी के मुताबिक वह पहुंचे थे। उनकी आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के बाद सीबीआई ने उनसे कई सवाल पूछे जिसके जवाब में विसंगतियां होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अब उन्हें सीबीआई की हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच सीबीआई कर रही है। तृणमूल के 12 नेताओं और मंत्रियों तथा एसएमएच मिर्जा समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबर है कि जल्द ही इस मामले में सीबीआई चार्जशीट पेश करने वाली है।
इसके पहले एसएमएच मिर्जा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया है।