breaking news

Narkeldanga – नारकेलडांगा में युवक की आत्महत्या के मामले में एक गिरफ्तार

कोलकाता

Narkeldanga थाना क्षेत्र के कैनाल वेस्ट रोड के रहने वाले दीप संपुई (22) ने 4 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी।

Narkeldanga

इस घटना में बीजेपी नेता और वकील प्रियंका टिबरेवाल के ड्राइवर का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर आशीष चक्रवर्ती नियमित अंतराल पर दीप से पैसे लेता था।

पैसे वापस मांगने पर धमकियां मिलने लगी। इसकी वजह से दीप मानसिक अशांति में था और उसने आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजनों ने पूरी घटना की सीआईडी ​​जांच की मांग की है। परिवार ने दावा किया कि आशीष आए दिन पैसे लेता था।

मृतक के परिवार ने इस घटना के आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सीआइडी जांच की भी मांग की।

घटना के बाद से आशीष फरार था आरोपी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

Share from here