सनलाइट, कोलकाता। आज के दिन यानी बैशाख शुक्ल चतुर्दशी को भगवान नरसिंह का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। पूरे बड़ाबाजार में नरसिंह चतुर्दशी की अलग ही धूम देखने को मिलती है।
हर वर्ष बड़ाबाजार के बांसतल्ला,
ढाकापट्टी, निम्बुतल्ला आदि जगहों पर भगवन नरसिंह के प्राकट्य दिवस के दिन मेला सा लग जाता है। किन्तु इस वर्ष अन्य त्योंहारों की तरह ही नरसिंह चतुर्दशी पर भी कोरोना का साया रहा और किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति न होने के कारण मेला न लग सका।
श्री नृसिंह जयंती उत्सव समिति बाँसतल्ला, भैरव चौक के जगदीश हर्ष ने बताया कि लगभग सौ वर्षों से बाँसतल्ला, भैरव चौक में बैशाख शुक्ल चतुर्दसी को बड़े ही धूमधाम से भगवान नरसिंह का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सम्पूर्ण देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, अतः सरकारी आदेश के अंतर्गत किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक आयोजन पर लगी रोक की वजह से इस वर्ष यह उत्सव अति सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी भक्त घर पर ही भगवान नरसिंह देव का पूजन, अर्चन कर सम्पूर्ण विश्व के कल्याणार्थ भगवान नृसिंह देव से इस महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना करे।
