Narsingh Jayanti – नृसिंह जयंती 21 मई को; बड़ाबाजार, लिलुआ में होगा आयोजन

कोलकाता

Narsingh Jayanti 21 मई को मनाई जाएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोलकाता के बड़ाबाजार और लिलुआ मे नृसिंह जयंती महोत्सव का आयोजन होगा।

Narsingh Jayanti

निंबूतल्ला नृसिंह जयंती महोत्सव के पंडित विश्वनाथ व्यास ने बताया कि इस वर्ष चतुर्दशी 21 और 22 मई दोनों दिन है ऐसे में मेले को लेकर बैठक की गई।

निंबूतल्ला मे विद्वान पंडितो ने बैठक कर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि त्रिकाल संध्या मे चतुर्दशी 21 मई को है इसलिए जयंती महोत्सव मंगलवार 21 मई को ही मनाया जाए।

उल्लेखनीय है कि बड़ाबाजार में विभिन्न जगहों पर सौ वर्ष से भी ज्यादा समय से Narsingh Jayanti का आयोजन होता आया है।

इस आयोजन मे नाट्य शैली मे हिरणकश्यप के आतंक, भक्त प्रहलाद की भक्ति और खंभ तोड़ नृसिंह भगवान् का प्रकट्य और हिरण कश्यप के वध का मंचन किया जाता है।

निम्बूतल्ला सहित राजाकटरा नृसिंह मन्दिर, बांस तल्ला, ढाका पट्टी, ढाका पट्टी अखाड़ा, गणेश टाकीज, आनंद भैरव, मालापाडा, निम्बू तल्ला मोड और लिलुआ के पुष्करणा ब्रह्म बगीचा मे यह आयोजन होता है।

विभिन्न आयोजन स्थलों से जुड़े हुए महेंद्र पुरोहित, विश्वनाथ व्यास, जगदीश हर्ष, राज कुमार व्यास काकु, आशु पुरोहित, अन्ना भास्कर, डॉ कलवानी, कैलाश हर्ष, बुलाकी हर्ष, गिरिराज हर्ष, धनंजय व्यास आदि मेले की तैयारियों मे सक्रिय है।

लिलुआ मेले से जुड़े छोटू लाल पुरोहित ने बताया कि ब्रह्म बगीचा मे इस मेले का आयोजन गत पंद्रह वर्षो से किया जा रहा है।

आयोजन में ग्वालदास व्यास, पी शीतल हर्ष, राहुल पुरोहित आदि सक्रिय है। डागा भाईपा पंचायत भी प्रतिवर्ष अपने कुल देवता नृसिंह भगवान् की जयन्ती का आयोजन डागा धर्मशाला मे करती है।

Share from here