breaking news

National Medical College के 35 सीनियर डॉक्टरों ने भी दिया सामूहिक इस्तीफा, कई जगह दिए जा रहे इस्तीफे

कोलकाता

National Medical College – आरजी कर, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के बाद इस बार नेशनल मेडिकल कॉलेज के 35 सीनियर डॉक्टरों ने भी ‘सामूहिक इस्तीफा’ दिया है। उत्तर बंग मेडिकल, जलपाईगुड़ी में भी इस्तीफे दिए जा रहे हैं

National Medical College

इससे पहले आरजीकर के 50 सीनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। जूनियर डॉक्टरों की 10 सूत्री मांगों को लेकर ये इस्तीफे दिए गए थे।

एनआरएस मेडिकल कॉलेज की ओर से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सीनियर डॉक्टरों ने भी इस्तीफा देंगे। सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी यही फैसला लेने जा रहे है।

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को ‘सार्वजनिक इस्तीफे’ की चेतावनी दी थी। बुधवार को वहां के 75 सीनियर डॉक्टरों ने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिये।

सीनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों की सभी जायज मांगों का समर्थन करते हैं। वे आरजी टैक्स मामले में न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

कुछ लोग भूख हड़ताल पर हैं हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। हम भूख हड़ताल करने वालों की शारीरिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

दिन पर दिन शारीरिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। हम चाहते हैं कि सरकार उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे और जल्द से जल्द मांगें माने।

Share from here