सनलाइट, कोलकाता। CAA के समर्थन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक मौन जुलूस निकाला गया। संगठन के अध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में निकले इस विशाल मौन जुलूस में सीएए के विरोध में हो रही हिंसा की निंदा करते हुए दंगाइयों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की गई।
इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने सीएए के समर्थन की तख्तियां ले रखी थी तथा वी वांट सीएए के नारे लगाए भी गए।
इस मौन जुलूस में संगठन के सचिव सौरभ झा, सह सचिव शीतला उपाध्याय सहित कई युवा और वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हुए। बड़ाबाजार के बैकुण्ठनाथ मंदिर से शुरू हुई यह रैली मालापाड़ा, कलाकार स्ट्रीट होते हुए सत्यनारायण पार्क पहुंची जहां राष्ट्रगान गाकर रैली समाप्त की गई।
