आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी (Naushad Siddiqui) की गिरफ्तारी मामले में राज्य को हाईकोर्ट के कड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा है। एक घटना में 88 लोगों की गिरफ्तारी? 88 लोग इतने लंबे समय से प्रिवेंटिव अरेस्ट के क्षेत्र में? इस तरह की घटना में 1-2 नेताओं को हिरासत में लिया जाए तो ठीक है पर 88 लोगों को? क्या इन 88 लोगों की भूमिका साबित करने के लिए कोई वीडियो रिकॉर्डिंग है? न्यायमूर्ति जयमाल्या बागची की खंडपीठ ने राज्य के वकील से किए सवाल।
