राज्य में पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे। नामांकन अवधि के बाद से राज्य में कई जगहों पर हिंसा की शिकायतें आ रही हैं। इस बिच असुरक्षित महसूस कर रहे भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। इससे पहले वह नबान्न गए थे। हालांकि उस दिन नौशाद की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई थी। इस बीच नौशाद ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से सुरक्षा की भी मांग की। पत्र में पिछले दो दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं का भी जिक्र है।
