पश्चिम बंगाल – राशन व्यवस्था राजनीति से मुक्त होनी चाहिए : राज्यपाल

बंगाल

कोलकाता। राज्य में राशन वितरण व्यवस्था को राजनीति से मुक्त करने को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 4 लाख 78 हजार मैट्रिक टन राशन

उन्होंने बांग्ला भाषा में एक के बाद एक दो ट्वीट किया है। इसमें राज्यपाल ने लिखा है कि मैं आपका राज्यपाल, आपका सेवक हूं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संकट के समय गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 4 लाख 78 हजार मैट्रिक टन राशन मुफ्त में बंगाल सरकार को दिया है। प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और एक किलो दाल प्रति महीने दिया जाना है। जरूरत है तो राशन वितरण व्यवस्था को राजनीति से मुक्त करने की।

अधिकारियों को राजनीति से परे हट कर काम करना चाहिए। कालाबाजारी और अवैध संचय करने वालों पर रोक लगाया जाना जरूरी है। बंगाल के गरीब लोग पर्याप्त मात्रा में उत्तम गुणवत्ता का राशन प्राप्त कर सकें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन कोलकाता में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। पार्टी ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें राज्य में राशन वितरण में धांधली और कोरोना वायरस रोकथाम में सरकार की विफलता का दावा किया गया था।

Share from here