breaking news

NEET PG 2024 – नीट पीजी परीक्षा की की तारीख का हुआ ऐलान, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

देश

NEET PG 2024 की नई तारीख का एलान कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBE) ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

NEET PG 2024

बता दें कि पहले यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी लेकिन परीक्षा से ठीक एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी।

परीक्षा रद्द होने के बाद एनबीई के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने कहा था कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि शिक्षा मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था और यह आश्वासन प्राप्त करना चाहता था कि इस प्रक्रिया में कोई खामी नहीं है।

उन्होंने कहा कि एनबीई पिछले सात वर्षों से नीट-पीजी का आयोजन कर रहा है और बोर्ड के सख्त एसओपी के कारण पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

Share