breaking news

New Income Tax Bill – नया आयकर बिल लोकसभा में पेश..

देश

New Income Tax Bill – नया इनकम टैक्स बिल (आयकर विधेयक, 2025) गुरुवार को लोकसभा में पेश हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बिल को पेश किया।

New Income Tax Bill

विधेयक को लोकसभा की सेलेक्ट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव भी पेश हुआ। कमिटी अगले सत्र के पहले दिन अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करेगी।

बिल पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया।

नए विधेयक की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में की थी। जिसके बाद आज पेश किया गया।

न्‍यू इनकम टैक्‍स बिल में अगल- अलग सेक्‍शन के तहत इनकम पर टैक्‍स देनदारी, टैक्‍स छूट, कटौती, जुर्माना और रिफंड जैसी चीजों को डिस‍क्राइब किया गया है।

पुराने टैक्‍स कानून में कई सारे सेक्‍शन और सब सेक्‍शन दिए गए हैं। लेकिन न्‍यू इनकम टैक्‍स बिल में ज्‍यादातर सब-सेक्‍शन को खत्‍म किया गया है। वहीं न्‍यू इनकम टैक्‍स बिल को और आसान बनाने के लिए सरल भाषा रखी गई है।

लोकसभा में पेश होने वाला नए आयकर विधेयक में 536 धाराएं है। इसमें 23 अध्याय है और यह  622 पन्नों का है। इस विधेयक के पारित होने के बाद नया आयकर कानून अधिक व्यवस्थित और वर्तमान कानून की तुलना में सरल होगा।

Share from here