breaking news

New Virus in China – चीन में फिर वायरस का आतंक?

विदेश

New Virus in China – कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मची थी। हर देश की सांस थम गई थी। लाखों लोग मारे गए थे।

New Virus in China

उन भयावह दिनों को जैसे तैसे लोग भूले है इस बीच अब चीन में एक बार फिर नया वायरस आतंक फैला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में हर चेहरे पर मास्क लौट आया है।

रिपोर्ट्स की माने तो चीन एक बार फिर इसे दुनिया की नजरों से छिपाए रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना को लेकर भी किया था

इस वायरस का नाम HMPV बताया जा रहा है। खबर ये है कि चीन में एक साथ चार वायरस हवा में फैल चुके हैं।इन्फ्लुएंजा ए HMPV यानी माइकोप्लाज्मा निमोनिया के वायरस तेजी से फैल रहे हैं

HMPV का पैटर्न ठीक वैसा है जैसा कोरोना का था। यानी ये वायरस भी हवा के जरिए फैल सकता है। हालांकि न तो आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई खबर है और न ही इस खबर की सत्यता की पुष्टि सनलाइट करता है।

Share from here