एनएचआरएफ ने किया पैथोलॉजी संग्रह सेंटर का उद्घाटन

सामाजिक

हुगली। नीति आयोग के तहत कार्य करने वाली मानवाधिकार संगठन नेशनल ह्यूमन राइट्स फेडरेशन (एनएचआरएफ) ने जरुरत मंद लोगों के हितों को ध्यान में रख कर एक पैथोलॉजी संग्रह सेंटर का शुभारंभ हुगली के पुरसुरा स्थित पश्चिम पाड़ा में किया।

यह सेंटर डॉ भोलानाथ चक्रवर्ती एकीकृत मेडिकल रिसर्च ट्रीटमेंट सेंटर एवं प्राणकुश लाइफ गार्ड नर्सिगहोम के सहयोग से शुरु किया गया है।

यहाँ कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिस प्रकार यहाँ एनएचआरएफ का कार्यालय होगा।

वही मार्सल आर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, हेल्प चेकअप केंप, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी तथा जरुरतमंदो में पठन पाठन सामग्री इस सेंटर के माध्यम से दिये जायेगे।

सेंटर के उद्धाटन के मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवमाल्य सेनगुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन सेठ, महिला सेल की राष्ट्रिय अध्यक्ष सीमा पांडे, युवा सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष शंभू पांडे, अलका कुमारी, अभिषेक रंजन सिंह एनएचआरएफ के प्रवक्ता श्याम लाल कहार व् अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन निताई चंद्र जाना, निमाई चंद्र जाना व उनकी टीम द्वारा किया गया था।

Share from here