इजराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले से जुड़े दो दो संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं।
बीते 29 जनवरी को हुए इजरायल एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट के बाद एनआईए इसकी जांच में जुटी थी। अब इस मामले में दो संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुईं हैं। इन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।
गौरतलब है कि 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था। इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा था।
