breaking news

8 राज्यों में पीएफआई के खिलाफ NIA की दूसरे राउंड की छापेमारी

देश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर दूसरे राउंड की छापेमारी शुरू की है। इस बार NIA ने 8 राज्यों में छापेमारी की है। दिल्ली के शाहीन बाग में भी जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है और PFI के नेताओं को हिरासत में लिया गया है।  इस बार केंद्रीय एजेंसियां जिनमें NIA और ATS शामिल हैं ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी शुरू की है।

कर्नाटक में लोकल पुलिस ने आज सुबह छापेमारी की जिसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 40 मेंबर को हिरासत में लिया गया है। कर्नाटक के बगलकोट, बीदर, चामराजनगर, चित्रदुर्ग, रामनगर, मंगलुरु, कोप्पल, बेल्लारी, कोलार, बेंगलुरु, मैसूर और विजयपुरा में छापेमारी की है। इसके अलावा हिंसक विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए कर्नाटक में 75 PFI और SDPI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

Share from here