NIA Raid – माओवादीयों से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता सहित राज्य में 11 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।
NIA Raid
एनआईए के अधिकारी मंगलवार सुबह से आसनसोल, पानीहाटी सहित कई जगह राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सदस्यों के साथ तलाशी अभियान चला रहे हैं।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक सुदीप्ता पाल और शिप्रा चक्रवर्ती नाम की दो महिलाओं पर माओवादियों के संपर्क में रहने का आरोप है।
शुरुआती तौर पर पता चला है कि सुदीप्ता और शिप्रा नाम की दो महिलाएं आसनसोल में किराए के मकान में रहती थीं। पांच साल पहले शिप्रा ने आसनसोल छोड़ दिया था। उनका मूल घर उत्तर 24 परगना के पानीहाटी का पल्लीश्री इलाके में है।
मंगलवार को एनआईए और एसटीएफ ने वहां भी छापेमारी की। कथित तौर पर सुदीप्त और शिप्रा छत्तीसगढ़ के माओवादियों के संपर्क में थे। हालांकि, एनआईए इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में कोई और भी शामिल है या नहीं।