राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के मामले में आतंकवाद विरोधी अधिनियम ‘यूएपीए’ के तहत फिर से मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एनआईए के प्रवक्ता दी है।
उन्होंने कहा कि एनआईए ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या की घटना में मामला दर्ज किया है। एनआईए की टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं और मामले की त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तनाव को देखते हुए उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है, जबकि राजस्थान के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
