breaking news

Nimtala Fire – निमतल्ला में देर रात लगी भयानक आग

कोलकाता

Nimtala Fire – निमतल्ला में देर रात भयानक आग लग गई। आधी रात को लगी भीषण आग से एक के बाद एक कई घर जलकर राख हो गये।

जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के नीमतला के काठगोला की घटना है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुँची।

Nimtala fire

आग लगने से लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए। आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

जिसमे आग लगी उस घर के नीचे एक लकड़ी की दुकान और एक चाय की दुकान थी। वहां से कुछ ही देर में आग आसपास के घरों तक फैल गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की तुरन्त तत्परता से आग पर जल्द काबू पाया गया वरना आग और भयावह रूप ले सकती थी। मौके पर रात में ही पार्षदा मीरा हाजरा भी पहुंचीं।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

Share from here