बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में एक मरीज को Nipah Virus के संदेह में भर्ती कराया गया है। भर्ती व्यक्ति पूर्वी बर्दवान के मंगलकोट का रहने वाला है। उन्हें 11 दिन से ज्यादा समय से बुखार है। फेफड़ों में संक्रमण भी है। इस बीच शख्स के दोनों पैरों में सूजन आ गई है।
पता चला कि यह युवक केरल में था। वह जहां था वहां कई लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे। युवक ने यह भी कहा कि उनमें से एक की मौत हो गई थी। युवक पिछले सप्ताह लौटा था।
इसके बाद युवक पिछले शनिवार को नेशनल मेडिकल कॉलेज के आउटडोर मेडिसिन कोर्स में गया था। कल दोपहर बाद युवक को बेलेघाटा आईडी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी मरीज का सैंपल लिया नहीं गया है। सैंपल लेकर पुणे भेजा जाएगा।